
उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों सहित हरिद्वार व उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
बुधवार को देहरादून में हुई तेज बारिश ने शहर की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खोदी गई सड़कों को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश के दौरान जगह-जगह जलभराव हो गया और आवागमन मुश्किल हो गया। खुदाई वाले हिस्सों में पानी और मिट्टी बहने से कीचड़ फैल गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश थमने के बाद भी शहर की हालत देर तक सामान्य नहीं हो पाई। कई स्थानों पर सड़कों पर खुदाई का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया।
तापमान विवरण (बुधवार):
देहरादून: अधिकतम 34°C, न्यूनतम 24.7°C
पंतनगर: अधिकतम 34.6°C, न्यूनतम 26.2°C
मुक्तेश्वर: अधिकतम 22.9°C, न्यूनतम 13.5°C
नई टिहरी: अधिकतम 25.2°C, न्यूनतम 15.5°C
राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मौसम के इस बदलाव से लोगों को राहत के साथ-साथ असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है।