
नैनीताल: बरसात के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में नदियां, नाले और झरने उफान पर हैं, लेकिन इसके बावजूद युवाओं का जोखिम लेना नहीं रुक रहा। भीमताल में 3 जुलाई को एयरफोर्स के तीन जवानों की डूबकर मौत के बाद अब एक और दुखद घटना रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने स्थित वाटरफॉल में सामने आई है।
रविवार शाम एक युवक नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर मौके पर पहुँची SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान अजय आर्य, निवासी भड़गांव चौखुटिया (अल्मोड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बरसात के मौसम में वाटरफॉल और नालों में नहाना जानलेवा साबित हो रहा है, फिर भी प्रशासन कोई ठोस रोकथाम नहीं कर रहा। रामगढ़, धारी, बेतालघाट और भीमताल जैसे क्षेत्रों में पूर्व में भी डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन की ओर से स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
कई स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन लोग इन्हें नजरअंदाज कर झरनों में मस्ती करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक इलाकों में पुलिस तैनात की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।