
रामनगर: रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। इस वारदात ने न केवल स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरव नैनवाल के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ दादी के अंतिम संस्कार के लिए बाहर गए हुए थे। घर को ताला लगाकर छोड़ा गया था। सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे तो उन्हें सूचना दी। जब गौरव पहुंचे तो घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त मिला। चोर नकदी, जेवरात, बर्तन और कपड़े समेत कीमती सामान चुरा ले गए, गौरव नैनवाल ने कहा कि परिवार पहले ही शोक में था, ऊपर से चोरी ने और गहरा झटका दिया है।
दूसरी वारदात: मधुबन कॉलोनी बना अगला निशाना
चोरी की दूसरी घटना पिरूमदारा मधुबन कॉलोनी में हुई। मकान मालकिन धर्मा देवी पिछले एक महीने से दिल्ली में थीं। लौटने पर पता चला कि चोरों ने उनके और किरायेदार मुन्नी देवी के कमरे का ताला तोड़कर करीब ₹10,000 नकद और सोने के गहने चुरा लिए।
तीसरी वारदात: किरायेदार को भी नहीं छोड़ा
मुन्नी देवी ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे से ₹12,000 नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। पूरे घर का सामान बिखरा हुआ मिला। पीड़ितों के मुताबिक चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। मुन्नी देवी ने कहा कि ताला बंद था फिर भी चोर घुस गए, अब घर में अकेले रहना भी मुश्किल लग रहा है।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और तकनीकी आधार पर जांच चल रही है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना के साथ-साथ पहले के चोरी मामलों का भी जल्द खुलासा हो और क्षेत्र में रात्रि गश्त और चौकी की निगरानी को सख्त किया जाए।