
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट की किस्मत रातोंरात चमक गई। उन्होंने My11 सर्किल में आईपीएल मैच के दौरान टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, थार कार, बुलेट बाइक और एक मोबाइल फोन का इनाम जीता।
दिल्ली में शेफ की नौकरी करने वाले रवि ने शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में अपनी टीम बनाई थी। अगले दिन सुबह जब उन्हें बधाइयों के फोन आने लगे, तब उन्हें करोड़पति बनने की खबर मिली।
रवि मूल रूप से ग्राम डूंगरा, तोक चौणी, पोस्ट ऑफिस भनोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा के निवासी हैं। उनके पिता गांव में मजदूरी करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। रवि खुद दिल्ली के एक होटल में शेफ की नौकरी कर रहे थे।
हालांकि, इनामी राशि में 30% टैक्स कटने के बाद रवि को 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। लेकिन फिर भी, यह रकम उनके लिए जीवन बदलने वाली साबित हो सकती है।
रवि की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। परिवार, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उनकी यह सफलता ऑनलाइन गेमिंग में रुचि रखने वाले कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है।