
नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक में 2019 से 2025 तक क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे रवि गोस्वामी अब एक नई जिम्मेदारी निभाने के इरादे से मैदान में उतर चुके हैं। छह साल तक गांव-गांव जाकर लोगों की बात सुनने, समस्याओं को हल करने और हर ज़रूरत में साथ खड़े रहने के बाद अब वो जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
उनके पिछले कार्यकाल की बात करें तो रवि गोस्वामी ने विकास के ऐसे बीज बोए जिन्हें गांवों ने अब जाकर फलते-फूलते देखा। चाहे सार्वजनिक जगहों पर बेंच लगवाना हो, गांवों में फलदार पेड़ों का वितरण कराना हो या बच्चों की प्रतिभा को मंच देकर उन्हें सम्मानित करना उन्होंने एक-एक पहल खुद जाकर की।
गांवों में जब गैस कनेक्शन की केवाईसी में दिक्कतें आईं तो उन्होंने शिविर लगवाकर लोगों को लाइन में खड़े होने से बचाया। जब युवाओं के पास कौशल नहीं था, तब उन्होंने खनस्यू गांव में ब्यूटी पार्लर, सिलाई, एपण आर्ट और फूड प्रोसेसिंग जैसे कोर्स शुरू कराए ताकि महिलाएं और लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने आंखों के जांच कैंप लगवाए, मैराथन दौड़ करवाई, नदी सफाई अभियान चलवाया और आपदा के समय आर्थिक सहायता दिलवाई। उनके कार्यकाल की एक बड़ी पहचान ये रही कि वो सिर्फ मंचों पर भाषण देने नहीं, बल्कि गांवों की पगडंडियों पर चलने वाले जनप्रतिनिधि रहे।
अब जब उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला किया है, तो लोग उन्हें एक ऐसे चेहरे के तौर पर देख रहे हैं जिसने छोटे स्तर पर ईमानदारी से काम किया और अब बड़ी ज़िम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। गांवों में चर्चा है कि अगर रवि गोस्वामी को जिला स्तर की जिम्मेदारी मिली, तो वे वहां भी उसी मेहनत और सच्चाई से काम करेंगे जैसे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में किया।
चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही उन्होंने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है और लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं।