
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से कहर बरपाने के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश, आंधी और बादल फटने की संभावना जताई गई है।
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली जिलों में 7 अगस्त 2025 (बुधवार) को सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी।