
उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के लिए अगले 10-12 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद से लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए। शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन में 55 मजदूर फंस गए थे, जिनमें से 33 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 22 अभी भी बर्फ के बीच फंसे हुए हैं। खराब मौसम के कारण शुक्रवार रात बचाव अभियान रोकना पड़ा, लेकिन शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर और ग्राउंड टीमें बचाव कार्य फिर से शुरू करेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। बर्फ हटाने और फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।