
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, 6 अगस्त 2025 दोपहर 3:04 बजे से लेकर 7 अगस्त सुबह 9:00 बजे तक राज्य में बहुत भारी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
चेतावनी इन जनपदों के लिए जारी की गई है अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, यूएस नगर और उत्तरकाशी।
बरकोट, पुरोला, सोनप्रयाग, देवप्रयाग, मुखतेश्वर, डिडीहट, रामनगर और खटीमा। इन इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में अति तीव्र वर्षा और भूस्खलन की स्थिति बन सकती है।
आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने आम जनता से अनावश्यक यात्रा न करने, नदी किनारे न जाने और ताज़ा मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है।