देहरादून: प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को कई पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि और 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 20 अप्रैल (रविवार): प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं।21 अप्रैल से: प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए खुले क्षेत्रों में जाने से बचें और आवश्यक सतर्कता बरतें।