
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मोबाइल फोन और कैमरा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अब मंदिर के 30 मीटर के दायरे में कोई भी यात्री फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या सोशल मीडिया पर रील नहीं बना सकेगा। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। मंदिर के आसपास पुलिस, आईटीबीपी और मंदिर समिति के कर्मचारी निगरानी करेंगे और मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की चेकिंग की जाएगी। पिछले वर्ष केदारनाथ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो वायरल होने के कारण मंदिर की गरिमा प्रभावित हुई थी। इसे देखते हुए इस बार समिति ने यात्रा से पहले ही यह फैसला लिया है।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मंदिर की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इस बार परिसर में वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी और कोई भी यात्री मोबाइल या कैमरा लेकर मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा।