
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का जश्न जोरों पर है। मसूरी के एक होटल में शादी समारोह की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसमें क्रिकेट और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई क्रिकेट सितारे इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए मसूरी पहुंच रहे हैं।
धोनी-साक्षी पहुंचे देहरादून, हल्दी में उड़ा अबीर-गुलाल
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ देहरादून पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक और भी क्रिकेटर इस समारोह में शामिल होंगे। शादी से पहले मेहंदी और हल्दी की रस्में धूमधाम से मनाई गईं। हल्दी समारोह में ऋषभ पंत ने रिश्तेदारों और मेहमानों संग जमकर मस्ती की। रंग और गुलाल उड़ाते हुए उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जनवरी में हुई थी सगाई, अब शादी के बंधन में बंधेंगी साक्षी
साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। शादी के लिए परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है। ऋषभ पंत, जो हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से लौटे हैं, अपनी बहन की शादी में पूरे जोश के साथ शामिल हुए हैं।