
Oplus_131072
रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी इरशाद नशे की हालत में घर लौटा, जहां किसी बात को लेकर उसकी पत्नी इसराना से कहासुनी हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई और गुस्से में आकर इरशाद ने इसराना के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने पत्नी का सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। बुग्गावाला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि शादी के तीन साल बाद से ही इरशाद इसराना को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। आए दिन घर में विवाद होते थे और इसराना घरेलू हिंसा की शिकार होती थी।
थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा और नशे के दुष्परिणामों को उजागर करती है। जरूरत इस बात की है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।