
रुड़की। लोगों को जादुई लोटे से घर में धनवर्षा का झांसा देकर ठगने वाले ‘लोटा गैंग’ का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। गिरोह के सरगना ने घर में ताला लगाकर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चार आधार कार्ड, एक काले टेप वाला लोटा, नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।
शुक्रवार को सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और एएसपी कुश मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी, तभी सोलानी नदी पुल के पास दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से चार आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, 2300 रुपये नकद और काले टेप से लिपटा पीतल का लोटा बरामद हुआ।
सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे इस लोटे को ‘जादुई लोटा’ बताकर लोगों से ठगी करते थे। वे एक व्यक्ति को यह लोटा देने के लिए खड़े थे, जिससे दो लाख रुपये लेने थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस ठगी का मास्टरमाइंड जितेंद्र (निवासी आदर्शनगर, रुड़की) है, जिसने उन्हें इस काम पर लगाया था।
एसपी देहात के अनुसार, गैंग सोशल मीडिया पर ‘जादुई लोटे’ का प्रचार करता था। वे फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोगों से संपर्क कर लोटे का जादुई वीडियो भेजते थे। इस वीडियो में चावल का एक दाना खुद-ब-खुद लोटे की ओर खिंचता नजर आता था। असल में, चावल के दाने में बारीक कांच में चुंबक छिपा होता था, जिसे लोटे की ओर धीरे-धीरे बढ़ाया जाता था, जिससे यह जादुई प्रतीत होता था। पुलिस ने गैंग के सरगना जितेंद्र और अन्य दो सदस्यों – मुकीम (निवासी इकबालपुर कमेलपुर, रुड़की) और शोएब (निवासी किशनपुर जमालपुर, थाना भगवानपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, जितेंद्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों शोएब और मुकीम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।