
उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुड़की में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में बारिश के दौरान सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो बेहद झकझोर देने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, युवती छाता लेकर ऑफिस की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह सड़क पार कर ही रही थी कि तभी एक कार तेज गति से आई। पहले ऐसा लगा कि कार रुक जाएगी, लेकिन अचानक उसने स्पीड बढ़ाई और युवती को जोरदार टक्कर मार दी। युवती कार के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है।