रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा नदी में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई तीर्थयात्रियों की बस की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन दो और शव बरामद किए गए हैं। एक शव रतूड़ा के पास और दूसरा रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप के पास नदी में उतराता हुआ मिला। इस तरह हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 7 तीर्थयात्री अभी भी लापता हैं। रतूड़ा के पास बरामद शव की पहचान संजय सोनी (55 वर्ष), निवासी उदयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। दूसरे शव की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
अलकनंदा में युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन
गोताखोरों की टीम नाव और सोनार तकनीक (Sound Navigation and Ranging) की मदद से अलकनंदा में गहराई तक खोजबीन कर रही है। दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर तक अलग-अलग प्वाइंट्स पर निगरानी टीमों (वॉचर्स) को तैनात किया गया है।
बता दें कि गुरुवार सुबह, बदरीनाथ धाम की ओर जा रही तीर्थयात्रियों की एक 31 सीटर बस घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिर गई थी। हादसे के वक्त बस में ड्राइवर समेत कुल 20 लोग सवार थे। इनमें से 10 लोग नदी में समा गए, जबकि 10 छिटक कर बाहर गिर पड़े। इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, एक का शव गुरुवार को ही मिला और शुक्रवार को दो और शव बरामद किए गए।
अभी भी लापता हैं ये 7 लोग
-
रवि भवसार, उदयपुर, राजस्थान (28 वर्ष)
-
मौली सोनी, सूरत, गुजरात (19 वर्ष)
-
ललित कुमार सोनी, गोगुंडा, राजस्थान (48 वर्ष)
-
मयूरी, सूरत, गुजरात (24 वर्ष)
-
चेतना सोनी, उदयपुर, राजस्थान (52 वर्ष)
-
चेष्ठा, सूरत, गुजरात (12 वर्ष)
-
कट्टा रंजना अशोक, मीरा रोड, महाराष्ट्र (54 वर्ष)
मुख्यमंत्री ने दिए सुरक्षा के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख जताया और अधिकारियों को पर्वतीय मार्गों पर चलने वाले वाहनों की जांच बढ़ाने, सावधानी बरतने, चेतावनी बोर्ड लगाने और पैराफिट जैसी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी लापता तीर्थयात्रियों की भी जानकारी सामने आएगी।