रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 26 जून को हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 हो गई है। शनिवार को 19 वर्षीय मौली सोनी का शव श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में बरामद किया गया। वह गुजरात की रहने वाली थी। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कीर्तिनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।
हादसे के तीसरे दिन मिला यह तीसरा शव है। अब भी 7 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस व अन्य एजेंसियों को नदी क्षेत्र में तैनात किया हुआ है।
26 जून को चारधाम यात्रा पर जा रही एक बस रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास अलकनंदा नदी में गिर गई थी। हादसे में मौके पर ही 3 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 8 घायल हुए थे। इनमें से 4 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को घायलों से मुलाकात की थी।
लापता तीर्थयात्रियों की तलाश जारी:
अब तक 3 शव बरामद किए जा चुके हैं। शुक्रवार को दो शव मिले थे, जिनमें से एक की शिनाख्त बाद में यह कहकर खारिज की गई कि वह तीर्थयात्रियों में से नहीं था। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे के अनुसार, अब भी 7 लोग लापता हैं और अलकनंदा नदी क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।