उत्तराखंड जनता टाइम्स | रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में उस समय हड़कंप मच गया जब क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सिरसी-बडासू मार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने सड़क पर उतरते समय एक कार को टक्कर मार दी, हालांकि राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
यूसीएडीए के सीईओ ने जानकारी दी कि यह हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद किसी तकनीकी समस्या के चलते निर्धारित हेलीपैड की बजाय सड़क पर सावधानीपूर्वक उतारा गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने पुष्टि की कि गुप्तकाशी के पास हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे तकनीकी कारण थे और मामले की सूचना डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को दे दी गई है।
शटल सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और आगे की जांच के लिए संबंधित विभाग सक्रिय है।