रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक शंकर मंडल (26) का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शंकर बुधवार रात अपने परिवार के साथ घर पर था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। रात के समय शंकर ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। काफी समय तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी चाची ने उसके छोटे भाई से सूचना दी। जब भाई ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद शंकर के छोटे भाई ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि शंकर अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था।
शंकर की मानसिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, और यह भी कहा जा रहा है कि उसकी अपनी मां से कहासुनी हुई थी। परिवार ने बताया कि शंकर पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं पाया है, और मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।