हल्द्वानी: बाबा नीम करौली महाराज कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने जा रहे स्थापना दिवस मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है।
आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल ने जानकारी दी कि 15 से 18 जून तक बाबा जी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेले में सुरक्षा के लिए तीन बटालियन पीएसी और लगभग 800 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
इस वर्ष मेले में पहली बार आतंकवाद-निरोधक दस्ता (ATS) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को भी लगाया गया है। ATS की टीम संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप होने के कारण SSB के प्रशिक्षित जवान भी भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन में सहयोग करेंगे।
पूरे मेला परिसर में CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। एक कंट्रोल रूम के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियां रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर रही हैं। साथ ही, PA सिस्टम (जन उद्घोषणा प्रणाली) के जरिये श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और आपातकालीन जानकारी दी जाएगी।
आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने खुद कैची धाम पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
रूट डायवर्जन की व्यवस्था
15 जून को लगने वाले भारी मेले को देखते हुए अल्मोड़ा–भवाली मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि मेले के दौरान यातायात जाम की स्थिति न बने।