
नैनीताल – सरोवर नगरी में सोमवार देर रात एक घर में भयानक आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया। इस कठिन समय में सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा मदद के लिए आगे आईं और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। उनकी इस दरियादिली से परिवार की आंखें नम हो गईं।रात करीब 10:30 बजे अचानक लगी आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाला यह परिवार बेघर हो गया। मंगलवार सुबह जब संध्या शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं, तो वहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। परिवार के सदस्यों की आंखों में दर्द और बेबसी साफ झलक रही थी।
पीड़ित महिला ने भावुक होकर कहा कि संध्या शर्मा पहली ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनकी सुध ली। संध्या शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वे जिलाधिकारी वंदना से मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने समाज से भी अपील की कि ऐसे पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए
संध्या शर्मा ने कहा कि वे सिर्फ सामाजिक कार्यकर्ता नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह मदद सिर्फ एक बार की नहीं होगी, बल्कि जब तक यह परिवार फिर से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, तब तक वे हरसंभव सहायता करती रहेंगी।
उनकी इस पहल ने साबित कर दिया कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो स्वार्थ से परे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं। उनका यह कदम न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत लेकर आया, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश दिया कि संकट के समय एक-दूसरे का सहारा बनना ही सच्ची इंसानियत है।