
रानीखेत से देहरादून पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा देने जा रहे एक युवक की रोडवेज बस में सिर खिड़की से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई। 21 वर्षीय रोहित सिंह रावत, जो स्याल्दे ब्लॉक के मटखानी गांव निवासी थे, गुरुवार को चिलियानौला से देहरादून जाने वाली बस में सवार हुए थे। जब बस खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची, तभी रोहित को उल्टी महसूस हुई और उसने सिर बाहर निकाला। उसी दौरान चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे सिर का पिछला हिस्सा तेज़ी से खिड़की के शीशे से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शीशा चकनाचूर हो गया और उसके टुकड़े व क्लिप रोहित के सिर में गहरे तक जा घुसे।
गर्दन और छाती के पास कई जगह कट लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। तत्काल ही उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, और वहाँ से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार सिर के पिछले हिस्से में लगी गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
रोहित सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ ही समय पहले उसने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी और अब देहरादून फिजिकल टेस्ट देने जा रहा था। उसकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।