
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते हरिद्वार, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में बुधवार, 06 अगस्त 2025 को सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 5 अगस्त की रात एक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा, बिजली गिरने और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसी के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत यह निर्णय एहतियातन लिया गया है।
छुट्टी की घोषणा जिन जिलों में हुई:
-
-
हरिद्वार: जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया।
-
उधमसिंह नगर: मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई।
-
-
पिथौरागढ़: भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले भर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
जिलाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यावश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें, और नदी-नालों से दूर रहें। आपदा की किसी भी स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी आपातकालीन संपर्क नंबरों का प्रयोग करें।