नैनीताल, 15 जून 2025:
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह लगभग तीन बजे से लेकर देर शाम तक देश-विदेश से आए सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। पेयजल, शौचालय, बिजली, सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर पहले से ही पूरी योजना के तहत तैयारियां की गई थीं, जिससे बाबा के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
जिलाधिकारी वंदना सिंह स्वयं शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम पहुंचीं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन को पहुंचे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे दिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रही। हल्द्वानी, भवाली, भीमताल, नैनीबैंड और सेनिटोरियम जैसे मुख्य स्थानों पर पार्किंग की सुविधा और वहां से चल रही शटल सेवाओं के कारण श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की आवाजाही की दिक्कत नहीं हुई।
मेले की व्यवस्थाएं संभालने के लिए विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की निगरानी की। अन्य जनपदों से आए पुलिस अधिकारी भी तैनात रहे, जिन्होंने अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
अपर जिलाधिकारी एफ.आर. चौहान और विवेक राय द्वारा पूरे दिन मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। नगर पालिका भवाली और जिला पंचायत नैनीताल की ओर से साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया, जबकि जल संस्थान ने जगह-जगह पेयजल टैंक के माध्यम से शुद्ध जल की व्यवस्था की।
कुल मिलाकर, बाबा नीब करौरी महाराज के स्थापना दिवस पर श्रद्धा, व्यवस्था और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां प्रशासन और पुलिस की सतर्कता ने मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।