रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर भट्टवाड़ीसैंण के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जिनकी चपेट में स्कूटी सवार एक युवती आ गई। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल युवती का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे अनुपमा नाम की युवती स्कूटी (संख्या UK 13 B 0522) से तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जैसे ही वह भट्टवाड़ीसैंण के पास पहुंची, अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। युवती कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उसने स्कूटी पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गिर गई।
पत्थरों की चपेट में आकर स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है।