
नैनीताल: भीमताल में शराब दुकानों पर मनमानी कीमत वसूलने की शिकायतें अब सच साबित हुई हैं। बुधवार को उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने शिकायत मिलने के बाद खुद ग्राहक बनकर एक शराब दुकान पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां ग्राहकों से तय दर से अधिक रकम वसूली जा रही थी।
एसडीएम के निरीक्षण में यह भी सामने आया कि शराब की कीमत एमआरपी से ज्यादा ली जा रही थी और कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क भी जोड़ा जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, दुकान का स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं पाया गया, जिससे व्यवस्थागत लापरवाही का भी खुलासा हुआ।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने मौके पर ही कर्मचारियों से जवाब-तलब किया और स्पष्ट किया कि यह गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से ओवररेटिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है और आबकारी विभाग को भी तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम नवाजिश खलिक ने सभी शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भविष्य में किसी भी दुकान से ऐसी शिकायत मिली, तो लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह कदम उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।