
ऋषिकेश: उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को एसडीएम योगेश मेहरा खुद मौके पर पहुंचे और न्यू आवास विकास कॉलोनी में बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए गए निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई के दौरान एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) की जेसीबी मशीन भी मौके पर मौजूद रही, लेकिन जेसीबी चलाने से पहले ही लोगों ने खुद अपने मजदूरों से निर्माण गिराना शुरू कर दिया। पुलिस बल भी पूरी तरह से तैनात था ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में दो लोगों ने एमडीडीए से भवन निर्माण का नक्शा तो पास कराया, लेकिन मानचित्र से अधिक निर्माण कर डाला। विभाग ने कई बार नोटिस जारी किए, बावजूद इसके अतिरिक्त निर्माण को नहीं हटाया गया। अंत में प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना पड़ा।
एसडीएम ने कहा, “अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अब जिन भवनों में नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां जेसीबी गरजती नजर आएगी।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि एक और बिल्डिंग की जांच अंतिम चरण में है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन अब अवैध निर्माण करने वालों पर नरमी नहीं बरतेगा। सख्ती के इस संदेश से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।