
भीमताल: भीमताल में लंबे समय से फैली सीवर अव्यवस्था पर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। नगर में बदबू और गंदगी की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी द्वारा आवाज उठाने के बाद मुख्यमंत्री सचिव एवं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने नैनीताल के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक को मौके पर जांच के निर्देश दिए।
आज एसडीएम नवाजिश खलीक ने स्वयं भीमताल झील किनारे पहुंचकर सीवर पंपों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और समस्या की तह तक जाने की कोशिश की। जांच में यह बात सामने आई कि भीमताल में अब भी ओल्ड प्रोसेस सीवर सिस्टम काम कर रहा है, जिसके कारण सीवर बार-बार लीक होता है, गंदगी फैलती है और झील व आसपास के इलाकों में बदबू की स्थिति बन जाती है।
घटीगाड़ मेन सीवर पंप और झील किनारे के पंपों में लाइट जाने के बाद जनरेटर की सुविधा न होने से स्थिति और भी बिगड़ जाती है। इसी वजह से जल संस्थान और जल निगम दोनों ही समय पर व्यवस्था सुधारने में असमर्थ हो रहे हैं। एसडीएम ने दोनों विभागों को फटकार लगाते हुए कहा कि अब शहर में कहीं भी सीवर का पानी सड़कों या झील में नहीं दिखना चाहिए, इसके लिए कर्मचारी सतर्क रहें।
इस दौरान पूरन बृजवासी ने मांग रखी कि भीमताल में भी नैनीताल की तर्ज पर नया सीवर स्ट्रक्चर तैयार किया जाए, और नगर के सभी हिस्सों को सीवर से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 2016-17 से वे इस विषय पर लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक शासन स्तर से धन आवंटन नहीं हो पाया है। पहले दो करोड़ और फिर एक करोड़ का स्टीमेट शासन को भेजा गया, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।
एसडीएम ने मौके पर सभी समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को पूरे शहर का दोबारा सर्वे कर सटीक रिपोर्ट तैयार करने और संशोधित स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि पूरी रिपोर्ट उप-जिलाधिकारी कार्यालय में जल्द प्रस्तुत की जाए ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके।
इस मौके पर पूरन बृजवासी के साथ रविंद्र डोबाल, संजय कुमार, गौरव पांडे और धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन से भीमताल की गंभीर होती सीवर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
एसडीएम ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अब शासन को स्पष्ट रिपोर्ट भेजकर जल्द ही भीमताल को सीवर अव्यवस्था से निजात दिलाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।