
भीमताल — हरेला मेले 2024 की आय-व्यय रिपोर्ट न देने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक ने कड़ी फटकार लगाई। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिशासी अधिकारी स्पष्ट बिल और सटीक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे, जिससे एसडीएम ने नाराजगी जताई।
करीब एक घंटे चली जांच-पड़ताल के दौरान रजिस्टर में कई गड़बड़ियां पाई गईं। अधिकारी केवल पन्ने पलटते रहे, जबकि एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पूरे वित्तीय ब्यौरे के साथ स्पष्ट बिल प्रस्तुत किए जाएं।
एसडीएम खलीक ने अपने पीआरओ को जिलाधिकारी को पत्र लिखने का आदेश दिया, जिसमें मेले से जुड़े दस्तावेजों की अनुपलब्धता, सरकारी आदेशों की अवहेलना और एक उच्चस्तरीय जांच टीम के गठन की सिफारिश की गई है।
बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने मेले की वित्तीय पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि 2024 का पूरा आय-व्यय सार्वजनिक किया जाएगा और आगामी मेला पारदर्शी तरीके से सभी की सहभागिता से आयोजित होगा।
राज्य आंदोलनकारी बी.डी. पलड़िया भी बैठक में मौजूद रहे।