नैनीताल| जनपद के जोलीकोट क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक 21 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जीवन रावत पुत्र तेज सिंह रावत निवासी बच्चीनगर, हल्द्वानी के रूप में हुई है। यह हादसा 31 मई की देर रात हुआ, जब युवक तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही जोलीकोट पुलिस चौकी द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। तालाब एक दुर्गम और सुनसान इलाके में स्थित था, जो रोड हेड से करीब दो-तीन किलोमीटर नीचे था। अंधेरा, जंगली इलाका और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने मौके पर पहुँचते ही रात्रि सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला और उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह घटना एक बार फिर इस बात की गंभीर चेतावनी देती है कि प्राकृतिक जल स्रोतों, विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में स्थित तालाबों व नदियों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है। SDRF द्वारा विषम परिस्थितियों में दिखाया गया साहस और तत्परता निश्चित रूप से सराहनीय है।