
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नशे की लत से जूझ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने उसके परिवार की शिकायत पर हिरासत में लिया। आरोपी मल्लू (43), जो मोहम्मदी चौक इंद्रा नगर का निवासी है, अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी, बेटों और बेटियों के साथ मारपीट करता था। जब पुलिस ने उसे थाने लाकर फटकार लगाई, तो उसने कहा, “साहब, जेल भेज दो, मंजूर है, लेकिन नशा नहीं छोड़ूंगा।”
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे सुधारने की कोशिश की और नशा मुक्ति केंद्र भेजने की बात कही, लेकिन वह गिड़गिड़ाने लगा कि उसे जेल भेज दें, लेकिन नशा न छुड़वाएं। इसके बावजूद, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे आखिरकार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि अब पुलिस ऐसे नशेड़ियों को जेल भेजने के बजाय नशा मुक्ति केंद्र भेज रही है, ताकि वे अपनी लत छोड़ सकें। जिन मामलों में परिवार वाले मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते, उन मामलों में यह पहल की जा रही है। इससे पहले 16 फरवरी को भी रेलवे बाजार निवासी पवन जायसवाल को इसी तरह नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया था।