
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में एक युवक का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 10 से 12 दिन पुराना हो सकता है। शुक्रवार दोपहर सूचना मिलते ही मंडी चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शव एक अज्ञात पुरुष का है जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक शव पेड़ से लटका हुआ मिला है और हालत काफी खराब थी, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस द्वारा आसपास के थानों व चौकियों से गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच जारी है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शव की पहचान कर, मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।