
खटीमा (उधम सिंह नगर): उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में नदन्ना पुल के अंडरपास से एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली युवती के रूप में हुई है, जो बीते छह दिनों से लापता थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट छोटी बहन ने दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक, युवती गुरुग्राम में एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद खटीमा और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़ी हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
(यह खबर अपडेट की जा रही है, आगे की जानकारी उपलब्ध होते ही प्रकाशित की जाएगी।)