
भीमताल (नैनीताल): भीमताल-नौकुचियाताल पर्यटन मार्ग पर स्थित दीनदयाल पार्क के निकट झील किनारे बने सीवर पंप से उठती दुर्गंध स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। सीवर पंप से निरंतर उठती बदबू न सिर्फ राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है, बल्कि भीमताल की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में जगह-जगह लीकेज वाली सीवर पाइपलाइनें, जर्जर पंप हाउस और घटी गाड़ से लेकर झील किनारे तक फैली सीवर व्यवस्था की अव्यवस्थाएं इस संकट की मुख्य वजह हैं। वर्षों से इस मुद्दे को संबंधित विभागों, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने उठाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थिति यह है कि जल संस्थान और जल निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए समस्या से पल्ला झाड़ रहे हैं। बजट की कमी का हवाला देकर विभागीय स्तर पर इस गंभीर समस्या को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा है कि भीमताल की सीवर व्यवस्था को नैनीताल की तर्ज पर आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नगर में 24 घंटे बड़ी सीवर सफाई मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, लीकेज की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, मुख्य प्लांट और झील किनारे बने पंप का ऊंचीकरण हो तथा नए क्षेत्रों में प्रस्तावित सीवर लाइन निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए।
भीमताल, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन महत्व के लिए प्रसिद्ध है, सीवर व्यवस्था की बदहाली के कारण अब स्वच्छता और सुंदरता के संकट से जूझ रहा है। नगरवासियों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र प्रभावी योजना बनाकर मरम्मत और निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भीमताल की गरिमा और पर्यटक आकर्षण बनाए रखा जा सके।