
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक होटल में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। डैंसो चौक के पास स्थित इस होटल में छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि होटल का मालिक और मैनेजर, ब्रोकर के जरिए यह रैकेट चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार, होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना मिलने पर AHTU की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। छापे के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चार महिलाएं व तीन पुरुष पकड़े गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ब्रोकर नितिन (निवासी नन्हेड़ा, भगवानपुर), होटल मालिक और मैनेजर की मिलीभगत से यह अवैध धंधा संचालित कर रहा था।
ब्रोकर 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह पर लड़कियों को बुलवाता था, जिन्हें इस होटल के अलावा अन्य होटलों में भी भेजा जाता था। पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए संचालित किया जा रहा था।
SSP ने की पुष्टि, ब्रोकर की तलाश जारी
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शहर के होटलों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरार ब्रोकर नितिन के नेटवर्क की जांच की जा रही है, जो कई राज्यों तक फैला हुआ है।
पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।