
हल्द्वानी के बेस अस्पताल में बच्चा वार्ड की अव्यवस्था सामने आने के बाद प्रबंधन हरकत में आ गया है। शनिवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के औचक निरीक्षण के दौरान वार्ड में बेड और फर्श पर कॉकरोच देखे गए, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई।
इस मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चा वार्ड में भर्ती 12 बच्चों को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया और वार्ड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इसके बाद पूरे वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव किया गया और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने गंदगी और अव्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अस्पताल के पीएमएस और अन्य स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही, शौचालयों की गंदगी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. के.के. पांडे ने बताया कि बच्चा वार्ड की पूरी सफाई करवाई जा रही है। कीटनाशकों के प्रभाव को देखते हुए कुछ समय के लिए इसे बंद रखा गया है। समस्या पूरी तरह हल होने के बाद वार्ड को फिर से मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा।
ईद के अवसर पर सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ओपीडी नहीं होगी, लेकिन इमरजेंसी में मरीजों के लिए डॉक्टर और अन्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।