उत्तराखंड: सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरत वादियां न केवल पर्यटकों, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की भी पसंदीदा लोकेशन रही हैं। इसी कड़ी में इन दिनों यहां गुजराती पृष्ठभूमि की मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रहस्यम की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लोकेशन में मॉल रोड, बलरामपुर हाउस और रूसी बाईपास पुल शामिल हैं।
फिल्म का निर्देशन और कहानी
गुजराती बेस के आरएचएसजी प्रोडक्शन के डायरेक्टर आसिफ अपनी दूसरी फिल्म ‘रहस्यम’ के लिए रामनगर और नैनीताल पहुंचे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘पर्वत’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आसिफ का कहना है कि यह फिल्म कर्म पर आधारित है और युवाओं को एक सशक्त संदेश देगी। अगला प्रोजेक्ट उनका एक हॉरर कॉमेडी होगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का इरादा है।
फिल्म में नामी फिटनेस आइकॉन सपना व्यास मुख्य भूमिका में हैं, जो महक का किरदार निभा रही हैं। लीडिंग रोल में जाने-माने गुजराती एक्टर उत्सव हैं, जो राजीव की भूमिका में नजर आएंगे। कहानी में, एक निजी पार्टी के दौरान महक का मर्डर हो जाता है, जिसके बाद रहस्य खुलने लगते हैं।6 अगस्त से शुरू हुई शूटिंग का पहला चरण रामनगर में हुआ, जबकि पिछले दस दिनों से टीम नैनीताल में फिल्मांकन कर रही है। रविवार को मॉल रोड पर एक चोर का पीछा करने वाला सीन फिल्माया गया, जिसमें बड़े कैमरे और झील के ऊपर उड़ते ड्रोन का इस्तेमाल हुआ।फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जतिन पांडे भवाली निवासी हैं, जो मुंबई में रहकर फिल्मों में एक्टिंग और प्रोडक्शन कर रहे हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस जस्ट इमेजिन फिल्म्स इस प्रोजेक्ट में शामिल है।