नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 वेब सीरीज की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। रविवार से शुरू हुई शूटिंग का पहला चरण नैनीताल के सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज में किया गया, जिसे शूटिंग के लिए पुलिस स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है। यह वेब सीरीज अगले छह महीनों तक नैनीताल और देहरादून में शूट की जाएगी, जबकि इसका बाकी हिस्सा मुंबई में फिल्माया जाएगा।
सनाया कपूर की पहली वेब सीरीज
इस सीरीज में मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह उनकी पहली वेब सीरीज है। फिल्म में बिगड़ैल बच्चों की कहानी को मौजूदा सामाजिक परिप्रेक्ष्य में दिखाया जाएगा।
करन जौहर निर्माता, रीमा माया निर्देशक
छह एपिसोडों वाली इस वेब सीरीज का निर्माण करन जौहर कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी रीमा माया ने संभाली है। इसमें आलाया कपूर और तुषार खन्ना जैसे नाम भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस वेब सीरीज में नैनीताल और आसपास के कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। स्थानीय कलाकार बॉबी मलिक एक सख्त पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे, जो छात्रों को कड़ाई से नियंत्रित करता है। अतुल पैन्यूली, जो इस फिल्म निर्माण में प्रबंधक की भूमिका निभा रहे हैं, ने जानकारी दी कि माल रोड और रैमजे अस्पताल समेत नैनीताल के अन्य कई स्थानों पर भी शूटिंग होगी। शूटिंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है, फिर भी दूर से शूटिंग देखने वालों की भीड़ जुट रही है।