
चमोली: चमोली जिले की तहसील थराली के पातला (ताल) गांव में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में दादी और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
रात के समय अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर सो रहे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दादी और उनके पोते को बचाया नहीं जा सका। झुलसे तीन लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर तहसीलदार अक्षय पंकज और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।