हल्द्वानी: हल्द्वानी में 17 दिन चले 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को समापन होने जा रहा है। गौलापार का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इस मौके के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच निर्माण, साज-सज्जा और बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है और समापन कार्यक्रम भव्य होना चाहिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3:40 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलिपैड पहुंचेंगे। वह शाम 4 बजे गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और 5:25 बजे बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि आमंत्रित लोगों के लिए तीन स्थानों से शटल सेवा चलाई जाएगी। पहली सेवा एमबी इंटर कॉलेज मैदान से, दूसरी गौला रोखड़ आरटीओ फिटनेस सेंटर से संचालित होगी। आगंतुक गेट नंबर 2 से एंट्री करेंगे।समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से और अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल होंगे।गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो भी होगा। वह छावनी हेलीपैड से स्टेडियम तक जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे। नैनीताल मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पुष्कर सिंह धामी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एरोड्रम रोड के दोनों ओर की दुकानों को पर्दों से ढक दिया है और पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।