
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या करवा दी। वजह थी ज़मीन की लालच और अवैध रिश्ता। हत्या के बदले महिला ने अपने प्रेमी को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि 18 जुलाई को सिडकुल क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था। जांच के बाद मृतक की पहचान नीटू, पुत्र भूरी सिंह, निवासी ग्राम खालाटीरा (थाना सिडकुल) के रूप में हुई। नीटू का बड़ा भाई राकेश उस समय हैदराबाद में था, जो बाद में हरिद्वार पहुंचा और 20 जुलाई को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। इसी दौरान पता चला कि घटना के बाद से हजारा ग्रांट गांव के दो युवक अचानक गायब हैं।
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को धनौरी रोड पर बाइक से आते वक्त पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान छोटा और अकबर के रूप में हुई। कड़ाई से पूछने पर छोटा ने कबूल किया कि उसने नीटू की हत्या की थी और उसे इस काम के लिए नीटू की भाभी सोनिया ने 5 लाख रुपये देने का वादा किया था।
छोटा ने बताया कि दो साल पहले उसकी सोनिया से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। सोनिया का पति राकेश अपने हिस्से की ज़मीन बेचकर उसे लेकर हैदराबाद चला गया था, लेकिन सोनिया गांव लौटकर देवर की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहती थी। इसके लिए उसने नीटू की हत्या की योजना बनाई और छोटा से संपर्क किया।
हत्या के लिए छोटा ने अपने दोस्त अकबर को भी शामिल किया और 2.5 लाख रुपये में उसे तैयार कर लिया। दोनों ने मिलकर नीटू को बुलाया और गडासे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, मृतक का मोबाइल, विक्की और बाइक भी बरामद कर ली है।