उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, और सर्दी का असर अब साफ दिखने लगा है। शनिवार को चकराता और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोखंडी, मोयला टॉप और देववन में बर्फबारी ने सर्दी का मजा दोगुना कर दिया।
बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंचने लगे हैं। होटल व्यवसायी रोहन राणा ने बताया कि इस बार लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी हुई है, जिससे सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
किसानों को भी इस बर्फबारी से राहत मिली है। पिछले कुछ हफ्तों से बारिश न होने के कारण खेतों में नमी की कमी महसूस की जा रही थी, लेकिन अब फसल को जरूरी पानी मिल सका है। मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, और उनका अनुमान बिल्कुल सटीक रहा।
देववन और लोखंडी में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक बर्फ में मस्ती करते दिखे। बच्चों ने स्नोमैन बनाए और युवाओं ने बर्फ से खेलते हुए जमकर फोटोग्राफी की। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी जारी रह सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को उम्मीद है कि यह बर्फबारी उनके व्यवसाय को बढ़ावा देगी, जबकि किसान अच्छी फसल की आस में राहत की सांस ले रहे हैं।