
भीमताल नगर में लंबे समय से लंबित गौशाला निर्माण की माँग को लेकर एक बार फिर से आवाज़ उठी है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नैनीताल नवाजिश खलीक को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र ठोस कार्यवाही करने की अपील की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर एवं इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में निराश्रित गाय, बछड़े और बैल बड़ी संख्या में सड़कों, गलियों, खेतों और बाजारों में खुलेआम घूमते हैं। इससे न केवल किसानों एवं व्यापारियों को नुकसान होता है, बल्कि पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने वर्ष 2016-17 में भी नगर प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखकर गौशाला निर्माण की माँग की थी। इसके बाद पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा भूमि निरीक्षण किया गया था, लेकिन आज तक यह मामला लंबित पड़ा है।
पिछले वर्ष भी उपजिलाधिकारी नैनीताल ने तहसीलदार और नगर पालिका को गौशाला निर्माण के लिए पत्र जारी किया था, परंतु कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका।
अब एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी द्वारा उठाई गई माँग पर एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक ने तहसीलदार और नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र भूमि चयन एवं आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर गौशाला निर्माण की दिशा में पहल करें।
नगरवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन अब इस गंभीर समस्या पर सकारात्मक कदम उठाएगा और निराश्रित पशुओं के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु गौशाला का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।