
हल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को सफल और त्रुटिरहित बनाने के लिए दो पालियों में 1580 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आगामी 31 जुलाई को जिले में होने वाली मतगणना के मद्देनजर यह प्रशिक्षण सभी 8 ब्लॉकों की व्यवस्था को लेकर आयोजित किया गया था।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के लिए 316 पार्टियाँ बनाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में पाँच-पाँच कर्मचारी तैनात रहेंगे। हर टेबल पर एक पर्यवेक्षक और चार सहायक नियुक्त किए गए हैं, जो पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, गोपनीय और पारदर्शी तरीके से अंजाम देंगे।
प्रशिक्षण में मतगणना की पूरी प्रक्रिया, जिम्मेदारियों का सही विभाजन, अवैध मतपत्रों को कैसे अलग करें, परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। साथ ही आर.ओ. हैंडबुक का अध्ययन करने और सभी कार्मिकों को नियमों से पूरी तरह अवगत कराए जाने पर जोर दिया गया।
31 जुलाई को सुबह 8 बजे से सभी ब्लॉकों में मतगणना शुरू हो जाएगी। इस मौके पर प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद, मतपेटी नोडल अधिकारी राजेन्द्र पाण्डे सहित सभी मतगणना कार्मिक व रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहे।