
नैनीताल: नैनीताल ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हालातों को देखते हुए SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम स्थिति को देखते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचना चाहिए। अगर बहुत ज़रूरी हो, तो पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी लें और तभी यात्रा करें।
इसके अलावा SSP ने सलाह दी कि लोग नदी-नालों या तेज बहाव वाले इलाकों को पार करने की कोशिश बिल्कुल न करें। जिन जगहों पर भूस्खलन या जलभराव की संभावना है, वहां से दूरी बनाए रखें।
पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं और लगातार राहत व निगरानी कार्य में जुटी हैं। किसी भी आपात स्थिति में नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:
📞 आपातकालीन सेवा – 112
📞 नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम – 9411112979
अंत में SSP ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा, “आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।”