
रुद्रपुर: उत्तराखंड STF और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हथियारों की तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त अभियान में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और कई मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपी की पहचान खजान सिंह निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर के रूप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, STF को रुद्रपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध हथियारों की आपूर्ति की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए STF ने कोतवाली पुलिस के साथ देर रात बागवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी में 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी खजान सिंह ने खुलासा किया कि वह पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से सरताज नामक एक बड़े हथियार तस्कर से असलहे खरीदकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पिछले कई वर्षों से अपने अन्य साथियों के साथ इस नेटवर्क को संचालित कर रहा है।
STF के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में कई अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
इस कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड पुलिस और STF की सक्रियता की सराहना की जा रही है, क्योंकि यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों की तस्करी पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।