देहरादून: उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कई जगह सड़कें मलबे और बोल्डरों के कारण बाधित हो गई हैं, जिससे यात्री घंटों फंसे रहे।
मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, कुमाऊं के अधिकांश और गढ़वाल के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
देहरादून में भी आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।