
नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार को इंटरवल के दौरान कक्षा 12वीं के दो छात्रों और एक शिक्षक के बीच मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया। घटनाक्रम के दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें शिक्षक को हल्की चोटें आईं।
विवाद के बाद शिक्षक मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और मौखिक रूप से शिकायत दी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की, लेकिन मामला गंभीर न होने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मौखिक शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के चलते फिलहाल कोई औपचारिक मामला नहीं बनाया गया है। यदि आगे कोई लिखित शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इधर, स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि यह आपसी कहासुनी का मामला था, जिसे विद्यालय स्तर पर शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है। शिक्षक को एक दिन का विश्राम दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को समझाया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।