
Oplus_131072
उत्तराखंड रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में अब छात्रों को सफर सस्ता पड़ सकता है। परिवहन निगम जल्द ही छात्रों को टिकट पर पांच से दस फीसदी तक की छूट देने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव को बोर्ड की अगली बैठक में रखा जाएगा जहां इस पर अंतिम फैसला होगा।
कुछ दिन पहले कर्मचारी संगठनों ने बैठक में ये मुद्दा जोरशोर से उठाया था कि प्राइवेट बसों के मुकाबले निगम की बसों का किराया ज्यादा है। इसी वजह से यात्रियों का रुझान लगातार घटता जा रहा है। संगठनों ने मांग की थी कि किराये की समीक्षा की जाए और रोडवेज की बसों को प्राइवेट के मुकाबले सस्ता किया जाए ताकि यात्रियों का भरोसा फिर से जीता जा सके।
बैठक में यह भी मांग रखी गई थी कि छात्रों को लंबी दूरी की बस सेवाओं में किराये में सीधी छूट दी जाए ताकि पढ़ाई करने वाले युवाओं को राहत मिल सके। इस पर परिवहन निगम ने साफ किया है कि बोर्ड मीटिंग में इस पर प्रस्ताव रखा जाएगा और छात्रों को राहत देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इधर परिवहन निगम ने ऑनलाइन सुविधा को बढ़ावा देते हुए रेड बस जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी बसों की जानकारी देना शुरू कर दिया है जिससे यात्री अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकें। साथ ही जो सौ नई बसें आने वाली हैं उनमें गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा के अलावा उस रूट से जुड़े तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिले।
इसके साथ ही निगम प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती इलाकों में नए बस डिपो खोलने पर भी विचार कर रहा है। पहाड़ी इलाकों से दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों के लिए बस सेवाएं बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि यात्रा सुविधाजनक हो और निगम को मजबूती मिल सके।