
गोरखपुर में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर पूर्व सभासद सुनीता पांडेय ने नाराजगी जाहिर की और पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले टेंडर हो चुके थे और ठेकेदारों ने कार्य ले भी लिए, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है।
पूर्व सभासद ने विशेष रूप से रेखा वर्मा जी के घर से बुद्धिष्ट जी के घर तक और इशू राठौर जी के घर तक की सड़क निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाया। उन्होंने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में सोलर लाइट लगनी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घने अंधेरे की वजह से बच्चों और महिलाओं के लिए खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करने की मांग की है ताकि जनता को राहत मिल सके।