देहरादून – राजधानी के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में रविवार को जो हुआ, उसने देहरादून की ‘शांत और पढ़ी-लिखी’ छवि पर सवाल खड़े कर दिए। नशे में चूर युवक-युवतियों के एक ग्रुप ने बीच सड़क पर आपस में बेल्ट, लात और घूंसे बरसाए। वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
बताया जा रहा है कि सभी लड़के-लड़कियां देहरादून के रहने वाले हैं और कई तो प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र रह चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है। लेकिन इस घटना ने न सिर्फ सिस्टम की लापरवाही बल्कि नशे के बढ़ते चलन को भी एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।पढ़े-लिखे और ‘सभ्य’ दिखने वाले युवा, नशे में खुद को क्यों खो बैठते हैं? और क्या पुलिस इस बेकाबू होते ट्रेंड पर सच में नियंत्रण कर पा रही है?